अस्पताल के सफाईकर्मी की मौत, टीका पर लगा आरोप

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के प्र‍तिष्ठित मेदांता हॉस्पिटल में कार्यरत एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। परिजन उसकी मौत की वजह टीकाकरण को बता रहे हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा।

रांची के मेदांता हॉस्पिटल के इंडोस्कोपी डिपार्टमेंट सफाई का काम करने वाले मन्नू पाहन (45 वर्ष) की मौत हो गई। उसे 1 फरवरी को कोरोना का टीका लगा था। पर‍िवार वालों के अनुसार 2 फरवरी की देर रात उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। तबियत खराब होने के बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनकी मौत अस्पताल आने से पहले हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि टीका लगाये जाने के बाद उसकी मौत हुई है। हालांकि उसकी मौत टीका के कारण हुई है या किसी अन्य कारण से हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा।