आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। हिंडाल्को प्रबंधन वर्तमान डंपिंग यार्ड को बड़कीचांपी शिफ्ट करने के लिए अविलंब भूमि चिन्हित करें। समाहरणालय परिसर में प्रदूषण से संबंधित एक डिजिटल डिसप्ले बोर्ड लगाये। उक्त निर्देश उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने खनन टास्क फोर्स की 12 फरवरी को हुई बैठक में दिये।
बालू घाटों की नीलामी के लिए पत्र लिखें
उपायुक्त ने खनन पदाधिकारी को जिले में स्थित बालू घाटों की नीलामी के लिए पुनः झारखंड राज्य खनिज विकास कार्पोरेशन के निदेशक को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया। साथ ही, बालू घाटों की नीलामी में हो रहे विलंब के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं का भी उल्लेख उस पत्र में किये जाने का आदेश दिया। खनन पदाधिकारी को जिले में अवैध तरीके से बालू उठाव के कार्य को रोके जाने, अवैध रूप से इस्तेमाल किये जा रहे क्रशर व पत्थरों का अवैध से रूप से उत्खनन कार्य रोकने का निर्देश भी दिया गया।
खनन क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त करें
श्री टोप्पाे ने हिंडाल्को प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि जिन रैयतों की भूमि पर खनन कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें खनन की शर्तों को पूरा करते हुए भूमि वापस की जाय। भूमि वापस किये जाने से पूर्व उस जगह का समतलीकरण किया जाय। उसे कृषि योग्य बनाया जाय। आवश्यक हो तो संबंधित अंचल अधिकारी की मदद भी ली जा सकती है। हिंडाल्को प्रबंधन को खनन क्षेत्र में चिकित्सीय व्यवस्था दुरूस्त करने, क्षेत्र की सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव करने, पौधरोपण करने, खनन कार्य में प्रदूषण कम करने का आदेश दिया गया।
नियमित रूप से वाहन चेकिंग का निर्देश
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी व खनन पदाधिकारी को नियमित रूप से कांटाघरों की जांच किये जाने का आदेश दिया गया। साथ ही, ओवरलोडिंग की भी नियमित रूप से जांच किये जाने का आदेश दिया गया।
पुलिस विभाग को भी नियमित रूप से वाहन चेकिंग किये जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में ये अधिकारी भी थे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ, जिला पविहन पदाधिकारी केके राजहंस, सहायक खनन पदाधिकारी भोला हरिजन, हिंडाल्को प्रबंधन के नीरज कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी आरएन कश्यप व गोपाल समेत अन्य उपस्थित थे।