
मात्र 21 सौ रुपये में नौकरी मिल रही है। पैसा देने से पहले इसकी सच्चाई जरूर जान लें।
महिला एवं बाल विकास के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की कथित वेबसाइट पर 2100 रुपये में नौकरी देने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ, लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल उपलब्ध कराए जाने की बात कही जा रही है।
PIB Fact Check में यह वेबसाइट फर्जी पाई गई है। यह वेबसाइट महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जुड़ी हुई नहीं है।
सही जानकारी के लिए इस वेबसाइट https://wcd.nic.in/bbbp-schemes पर जाएं।
