नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कर्नाटक के कोडागु जिले में स्थित मादिकेरी में जनरल थिमय्या मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हमारे युवाओं को जनरल थिमय्या की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।
राष्ट्रपति ने अपने कर्नाटक प्रवास के दौरान मादिकेरी का भ्रमण किया। यहां पर जनरल थिमय्या के पुश्तैनी घर “सनी साइड” को पुनर्निर्मित कर एक संग्रहालय का रूप दे दिया गया है। संग्रहालय में हथियारों, सैन्य वर्दी और एक लड़ाकू जेट के अलावा प्रवेश द्वार पर एक युद्धक टैंक सहित स्मृति चिह्न दिखाए गए हैं।
जनरल थिमय्या संग्रहालय के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इसमें असाधारण चरित्र और हमारी सेना के इतिहास में सबसे बेहतरीन सैनिकों में से एक के योगदान के विशेष पहलुओं को संरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि किसी समय जनरल थिमय्या का निवास स्थान रहा ‘सनी साइड’ अब हमारे बहादुर बलों की विशेषताओं को उजागर करता है।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि कोडागु जिले को जनरल थिमय्या और फील्ड मार्शल करिअप्पा जैसे दिग्गजों के साथ हमारे सशस्त्र बलों को समृद्ध करने का सम्मान प्राप्त है। उन्होंने विश्वास व्यकत करते हुए कहा कि यह संग्रहालय हमारे युवाओं को जनरल थिमय्या की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।
उल्लेखनीय है कि आजाद भारत की थलसेना के पहले भारतीय प्रमुख जनरल कोडन्डेरा सुबय्या थिमय्या का जन्म 30 मार्च, 1906 को कोडागु के मादिकेरी में हुआ था। उन्हें प्यार से ‘टिमी’ कहा जाता था। वह 1957 से 1961 के बीच भारतीय सेना के प्रमुख रहे थे।