रांची। झारखंड के चर्चित ठेकेदार और व्यवसायी पंचम सिंह के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की पांच टीमों ने 9 फरवरी को छापा मारा। इस क्रम में कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं। अब उनकी आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज को खंगाला जा रहा है। देर शाम इनकम टैक्स के अफसरों ने कहा कि अभी स्क्रूटनी की जा रही है। जब तक छापेमारी का काम पूरा नहीं हो जायेगा, इस बाबत विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती है। बताया जाता है कि यह मामला टैक्स इवेशन से जुड़ा हो सकता है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने रेड के लिए पांच टीमें गठित की थी। प्रत्येक टीम में एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को लगाया गया था। इसके बाद अहले सुबह ठेकेदार के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गयी। अधिकारियों की टीम पंचम सिंह के मोरहाबादी स्थित आवासीय कार्याल्य के अलावा उनके रिश्तेदार, कार्यालय और कार्यालय का ब्यौरा रखने वाले लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी।
छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों ने बिहार के अपने सहयोगियों की भी मदद ली। दरअसल, जिन वाहनों से आयकर अधिकारी छापेमारी के लिए ठिकानों पर पहुंचे हुए थे, उनमें ज्यादातर के रजिस्ट्रेशन नंबर बिहार के हैं।
इन ठिकानों पर की गयी छापेमारी
पंचम सिंह के मोरहाबादी स्थित दो आवास
विजेता कंस्ट्रक्शन का कार्यालय आरआरडीए के पूर्व चेयरमैन परमा सिंह का आवास