प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद और श्रीमती बबीता देवी ने चेन्नई में स्वास्थ्य लाभ ले रहे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से गुरुवार को भेंट की। बुके भेंट करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होकर क्षेत्र लौटने की कामना की। मुलाकात के दौरान शिक्षा मंत्री देख भावुक हो गये। उन्होंंने पूर्व विधायक से गोमिया क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। हालचाल का आदान प्रदान हुआ।
मुलाकात एमजीएम अस्पताल में हुई। बता दें कि पिछले दिनों एमजीएम अस्पताल से मंत्री को डिस्चार्ज कर निकट के एक होटल में स्वास्थ्य लाभ के लिए रखा गया है। गुरुवार को उन्हें कुछ जांच के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां पूर्व विधायक द्वय ने उनसे मुलाकात की।


