कीमत बढ़ने के बाद भी घरेलू गैस सिलेंडर ने लोगों को दी राहत, जानें कैसे

झारखंड
Spread the love

रांची। कीमत बढ़ने के बाद भी घरेलू गैस सिलेंडर ने लोगों को राहत दी है। उन्‍हें फरवरी में गैस स‍िलेंडर खरीदने के लिए जनवरी में स‍िलेंडर की कीमत से कम देने होंगे।

केंद्र सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाली घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इसके कारण रांची सहित झारखंड में स‍िलेंडर की कीमत 751.50 रुपये की जगह 776.50 रुपये हो गई।

कीमत बढ़ने के बाद उन्हें सब्‍स‍िडी के तौर पर 37.76 रुपये दिये जाएंगे। यह उनके बैंक खाते में जाएगा। इसके कारण ग्राहकों को गैस सिलेंडर के लिए अब 738.74 रुपये देने होंगे। यानी जनवरी की तुलना में इस माह उन्‍हें करीब 13 रुपये कम देने होंगे।

इसी तरह 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत में छह रुपये की कमी की गई है। पहले इसकी कीमत 1647.50 रुपये थी। यह घटकर 1641.50 रुपये हो गई है। इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक मो आमीना ने बताया कि नई कीमत गुरुवार से लागू हो गयी है।