सड़क सुरक्षा पर थाना के अफसरों के साथ की चर्चा

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। जिले में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। इस अवसर पर कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस क्रम में सभी थाना के ऑफिसर्स के साथ सड़क सुरक्षा में किये जा रहे कार्यो पर चर्चा की गईं। इस दौरान हिट एंड रन और वाहन जांच को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की गईं।

मंच का संचालन हरिद्वार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के परिवहन कार्यालय के सुनील सिन्हा की भूमिका रही। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्ण कुमार राजहंस, पीआईयू प्रवीण दुर्गा, सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार एवं सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।