रासुका के तहत बिजनेस टाइकून जिम्मी लाई की हिरासत अवधि बढ़ाई गई

दुनिया
Spread the love

हांगकांग। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मंगलवार को हांगकांग की शीर्ष अदालत ने बिजनेस टाइकून की हिरासत अवधि को बढ़ाने  के आदेश दिए हैं। दरअसल लाई पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं।

लाई 03 दिसम्बर से हिरासत में हैं। उन्हें 23 दिसम्बर को निचली अदालत की ओर से जमानत दी गई थी। लाई को पिछले साल अगस्त के महीने में उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब लभभग 200 पुलिस कर्मियों की टीम ने उनके अखबार एपल डेली के न्यूजरूम में छापेमारी की थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल उन्होंने नेक्स्ट डिजिटल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। एपल डेली अखबार चीन और हांगकांग की आलोचना करने के लिए जाना जाता है।