गुमला। जिले के बनारी पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान सोमपाल सिंह ने गुरुवार की रात खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। गौरतलब है कि 25 फरवरी का दिन सीआरपीएफ के लिए एक काफी बुरा दिन साबित हुआ । इस दिन प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) द्वारा सिविल जंगल में घात लगाकर किये गये बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान रोबिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गयें।
वही गुरुवार की रात जिले के बनारी पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान सोमपाल सिंह ने खुद को गोली मार कर खूदकशी कर ली। सीआरपीएफ के 158 बी कंपनी में बनारी पिकेट में उनकी तैनाती थी। 49 वर्षीय सोमपाल सिंह दस दिन पूर्व ही छुट्टियां बीता कर घर से वापस लौटे थे। बताया जा रहा है कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला लेकर पुलिस पहुंची है। आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।