मुजफ्फरपुर। जिले के करजा थाना क्षेत्र के पकरी चौक के समीप शनिवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने अधेड़ राहगीर को लूटपाट के दौरान ताबड़तोड़ दो गोली मार दी। स्थानीय राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद बताया कि दो गोली लगी है।
पूछताछ के क्रम में घायल व्यक्ति की पहचान जिले के पारू थाना क्षेत्र के रहने वाले ओमप्रकाश साह(उम्र-40 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा घायल के परिजनों को सूचना दी गई इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। घायल व्यक्ति शहर से गांव जा रहा था इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने राजगीर की बाइक और नगदी लूटपाट के दौरान विरोध करने पर दो गोली मार दी और बाइक तथा नगदी लूटकर बड़े आराम से भाग निकले । मामले में करजा थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा।