रांची। केंद्र सरकार की नीति के विरोध में बैंकों की देशव्यापी हड़ताल 15 और 16 मार्च को होगी। इसका आह्वान यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने किया है। झारखंड में हड़ताल को सफल बनाने के लिए 19 फरवरी को रांची के जाकिर हुसैन पार्क के पास धरना दिया जाएगा। इसमें बैंक के कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे।
यूनियन के संयुक्त संयोजक एमएल सिंह और अरुप चटर्जी ने बताया कि धरना पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि सरकार आईडीबीआई और 2 सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण करने का प्रस्ताव लाई है। एक सामान्य जीवन बीमा एवं सभी सार्वजनिक क्षेत्रों को निजीकरण करने का भी प्रस्ताव है। एफडीआई के अंतर्गत जीवन बीमा निगम में 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रयास है। केंद्र सरकार द्वारा बैंकिंग सुधार के नाम पर पिछले तीन दशकों से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजीकरण करने की साजिश की जा रही है। वर्तमान सरकार द्वारा इसकी पहलुओं को ठीक से अध्ययन नहीं कर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष एवं विश्व बैंक के दबाव पर तीव्रता से पहल की जा रही है।
यूनियन द्वारा इसके पहले 4 फरवरी, 2021 को पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर विरोध किया गया था। हालांकि केंद्र सरकार के नकरात्मक रवैये के कारण हमें पुनः लंबे आंदोलन पर जाना पड़ रहा है। हमारी स्पष्ट मांग है कि केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तावित आईडीबीआई और 2 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एक सामान्य जीवन बीमा एवं सभी सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण के प्रस्ताव को वापस लिया जाय। जीवन बीमा निगम में 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक एफडीआई के प्रस्ताव को भी वापस लिया जाय।