नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा का क्रम राज्यसभा में बुधवार को भी जारी है। हालांकि चर्चा शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सदन के सभापति से अवधि बढ़ाने की मांग की है।दरअसल, सभापति एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में जैसे ही बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बजट पर बहस के लिए समय बढ़ाने की मांग की।
उन्होंने सभापति से कहा कि बजट पर चर्चा के क्रम में सदन के काफी संख्या में हिस्सा लेना चाहते हैं। उन्होंने सुझाव भी दिया कि बजट पर चर्चा के लिए तय समय 10 घंटे को बढ़ाकर 12 घंटे कर दिया जाए। उनका कहना था कि पर्याप्त समय होने पर चर्चा के दौरान ज्यादा से ज्यादा सदस्य अपनी बात रख सकेंगे।उल्लेखनीय है कि इससे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव तथा किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए भी राज्यसभा में समय बढ़ाया गया था। पहले चर्चा के लिए 10 घंटे के समय तय था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 15 घंटे किया गया था।