लोकसभा में कांग्रेस और बसपा सदस्यों ने दिया कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों ने अलग-अलग मुद्दों पर कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर चर्चा कराए जाने की मांग की है।

कांग्रेस सदस्य के. सुरेश और टीएन प्रथपन ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर बढ़ती तेल की कीमतों पर चर्चा कराए जाने की मांग की है। जबकि बसपा के रितेश पांडेय ने ‘देश के सभी हिस्सों में बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण समान शिक्षा की पहुंच’ विषय पर चर्चा कराए जाने की मांग की।