OBC को 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर जिलों में होगा सम्‍मेलन

झारखंड
Spread the love

रांची। श्रीकृष्ण विकास परिषद OBC को 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर झारखंड के विभिन्‍न जिलों में सम्‍मेलन करेगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। परिषद ने आरक्षण देने की मांग को लेकर जागरुकता अभियान के तहत राज्य सभी जिलों में चरणबद्ध सम्मेलन करने का निर्णय लिया है।

संस्‍था के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने बताया कि 14 मार्च को जमशेदपुर और 21 मार्च, 2021 को देवघर में जिला सम्मेलन होगा। झारखंड निर्माण के बाद भाजपा ने एक साजिश के तहत ओबीसी के 27% आरक्षण में कटौती कर 14% कर दिया था। यह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के कार्यकाल में हुआ। इसके कारण पिछड़े वर्गो को बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक तौर पर उपेक्षित होना पड़ रहा है।

श्री यादव ने कहा कि ओबीसी के साथ झारखंड में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यह संवैधानिक रूप से मिले अधिकारों का हनन है। हेमंत सरकार ओबीसी को 27% आरक्षण देने का वादा अविलंब पूरा करें। ऐसा नहीं होने पर राज्य भर में परिषद द्वारा आंदोलन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।