शहीद दिवस समारोह में सीएम ने लाखों की योजना का किया शिलान्‍यास

झारखंड
Spread the love

चाईबासा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद दिवस समारोह में 1928.049 लाख रुपये की लागत से 19 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसी तरह 1,277.202 लाख रुपये की लागत से निर्मित योजनाओं के लोकार्पण के शिलापट्ट का अनावरण कर किया।

मुख्यमंत्री ने पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में आयोजित शहीद दिवस समारोह में 17 सामुदायिक वनपट्टा, जिले में पूर्ण 5,651 आवास, प्रधानमंत्री आवास की राशि, मुंडा-मानकी को नियुक्ति पत्र, अनुकंपा के तहत नियुक्ति पत्र, ग्रीन राशन कार्ड, जेएसएलपीएस अंतर्गत मिलने वाली ऋण, पोटो हो स्मारक समिति को वित्तीय सहायता पत्र का वितरण तथा चार एंबुलेंस का लोकार्पण किया।

शिलान्यास की गई योजनाओं की सूची

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत शहीद तिलाईसुद गांव सीमा से रोरो चौक तक 5,500 फीट पी.सी.सी पथ निर्माण।

20 अदद् एसटी/एससी टोला में नलकूप निर्माण कर सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना।

200 अदद् एसटी/एससी टोला में नलकूप निर्माण कर सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना।

टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना सेरेंगसिया स्मारक स्थल।

टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना सालीबुरु।

टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना गुन्दीबुरु।

नगर परिषद चाईबासा अंतर्गत वार्ड नंबर 02, 09, 12, 14, 15, 18 एवं 19 में पेवर ब्लॉक बिछाने एवं पी.सी.सी पथ निर्माण।

उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामपानी में 04 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।

मध्य विद्यालय करमपदा में 05 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।

प्राथमिक विद्यालय नोवागांव में 03 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।

प्राथमिक विद्यालय मेरेलगाड़ा में 03 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।

एसपीजी प्राथमिक विद्यालय, पोटका, चक्रधरपुर में 04 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।

जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा में 06 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।

मझगांव प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र, धोबाधोबिन का नवीकरण कार्य।

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र, पूर्णिया का नवीकरण कार्य।

झींकपानी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पहाड़भागां में 6 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।

टोंटो प्रखंड के केंजरा पंचायत के ग्राम सालीकुटी में पुलिया का नवीनीकरण का कार्य।

टोंटो प्रखंड के नीमडीह पंचायत के सुन्डी सुरनियां ग्राम स्थित पुलिया का पहुंच पथ निर्माण।

टोंटो प्रखंड के शहीद स्मारक सेरेंगसिया में प्रकाश की व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन।

उद्घाटन की गई योजनाओं की सूची

गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत नायक बस्ती नाला पर चेक डैम का निर्माण।

सोनुआ प्रखंड अंतर्गत उदयपुर नाला पर चेक डैम का निर्माण।

मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत झारबेड़ा नाला पर चेक डैम का निर्माण।

नवनिर्मित नगर परिषद का कार्यालय भवन, चक्रधरपुर।

टोंटो प्रखंड के वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान का निर्माण।

सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बुरुहातु से कुईडबुसू जानेवाली पथ में 2,800 फीट पीसीसी पथ निर्माण।