राज्यसभा में उठा बाल विवाह का मामला, सिंधिया ने की प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश में बाल विवाह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में बाल विवाह की घटनाएं सामने आती रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए लोगों में जागरुकता बढ़ाने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।

सिंधिया ने बुधवार को सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान बाल विवाह के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में बाल विवाह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। इस बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही सरकार को प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर बाल विवाह को लेकर मूल्यांकन करने के साथ ही जिला स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत है। भाजपा सदस्य ने लड़कियों की शिक्षा पर भी जोर देने की मांग की।