बांग्लादेश से नकली नोट लाकर भारत में सप्लाई करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार

अपराध उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

2018 में गिरफ्तारी के दौरान हुआ था फरार

गोंडा। राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त बांग्लादेश से नकली नोट लाकर भारत में सप्लाई करता था। वर्ष 2018 में एनआईए ने मुख्य सरगना समेत आठ लोगों को मुम्बई के भिवंडी से गिरफ्तार किया था। इस दौरान सगरना टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद से ही एनआईए की टीम उसकी तलाश में थी।

एनआईए के अधिकारी के मुताबिक, वजीरगंज थाना के गांव मुगल जोत खोडहंसा निवासी मोहम्मद शादाब खान काफी दिनों से फरार चल रहा था। एनआईए काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। एनआईए कोर्ट ने अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी किया था। गैंग के सरगना की तलाश करते हुए एनआईए की टीम रविवार की रात को वजीरगंज थाना पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से एनआईए ने मोहम्मद शादाब को फैजाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया। वह भेष बदलकर यहां पर रह रहा था। एनआईए की टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है।  

वजीरगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त गिरोह का सरगना है। वह बांग्लादेश से नकली नोट लाकर भारत में अपने गिरोह के सदस्यों से सप्लाई करता था। मोहम्मद शादाब खान के विरुद्ध एनआईए कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट था। उसकी तलाश करते हुए टीम यहां पहुंची थी।