छपरा- सिवान एन एच पर पिकअप के धक्के से अधेङ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

अपराध बिहार
Spread the love

– प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए किया पीएमसीएच रेफर

छपरा। जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेङा मोङ के पास छपरा – सिवान नेशनल हाईवे 85 पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को रविवार को अनियंत्रित पिकअप वैन ने रौंद डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह रिविलगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी इंद्र देव शर्मा के पुत्र लल्लन शर्मा बताए गए हैं। परिजनों ने बताया कि वह सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप वैन ने रौंद डाला। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना दी तो, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है।

चिकित्सकों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल लल्लन शर्मा का पैर टूट गया है और शरीर में कोई जगह पर काफी गंभीर जख्म लगे हैं, जिससे स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। अधेड़ व्यक्ति को कुचलने के बाद चालक पिक अप वैन लेकर भागने में सफल रहा। इस घटना को लेकर मुकरेङा मोड़ के पास काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। बाद में घायल को सड़क से हटाए जाने के बाद मामला शांत हुआ। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।