रांची। सीसीएल मुख्यालय रांची स्थित ‘कन्वेंशन सेंटर’में सेंट्रल कोलफील्ड्स एम्प्लाईज बेनेवोलेंट फंड सोसाइटी की बैठक हुई। निदेशक (कार्मिक) सह सोसाइटी कार्यकारिणी के अध्यक्ष विनय रंजनने इसकी अध्यक्षता की।
इस अवसर पर श्री रंजन ने में कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य सभी सदस्यों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है। आने वाले समय में इससे संबंधित वित्तीय प्रभाव का विश्लेषण प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया, ताकि इसका सकारात्मक क्रियान्यवन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन कर्मियों के कल्याण एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सोसाइटी इस कड़ी में एक महत्वपूर्ण अंग है। विदित हो कि सोसाइटी में सीसीएल के कर्मी ही सदस्य होते हैं। यूनियन के प्रतिनिधि एवं सीसीएल प्रबंधन इसके संरक्षक के रूप में कार्य करते हैं।
बैठक में सोसाइटी के सदस्यों से संबंधित बीमारी लाभ भुगतान, छात्रवृत्ति, अंकेक्षण, सदस्यता संख्या कोडिंग आदि विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर सीसीएल के महाप्रबंधक (पीएंडआईआर) उमेश सिंह, महाप्रबंधक (भर्ती)/समाधान सुश्री रश्मि दयाल, महाप्रबंधक (वित्त) जेपी विश्वकर्मा, महाप्रबंधक (सामाजिक सुरक्षा) यूपी नारायण और यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे। स्वागत और धन्यवाद महाप्रबंधक (कल्याण) डॉ एके सिंह ने किया।