बंगालः जेपी नड्डा आज परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ

अन्य राज्य
Spread the love

कोलकाता। राज्य की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जनसंपर्क और राज्य के प्रति भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में रहेंगे। वह नदिया जिले के नवदीप से प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा (रथयात्रा) को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद मालदा जिले में भव्य रोड शो का नेतृत्व भी जेपी नड्डा करने वाले हैं।
प्रस्तावित रथयात्रा में आगामी 11 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। कूचबिहार से रवाना होने वाली परिवर्तन यात्रा को शाह हरी झंडी दिखाने वाले हैं।  

नड्डा सुबह 11 बजे मालदा स्थित “सेन्ट्रल इंस्टीटयूट फॉर सबट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर” पहुंचेंगे और इंस्टीटयूट के प्रोफ़ेसर, रिसर्चर्स के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके ठीक पश्चात् वे 11:30 बजे मालदा के ही शाहपुर गाँव में लगभग तीन हजार किसानों के साथ “कृषक सुरक्षा सह-भोज” में भाग लेंगे। 

भाजपा अध्यक्ष दोपहर 12:30 बजे मालदा में फोआरा मोड़ से रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा तक भव्य रोड शो करेंगे। रोड शो ख़त्म होने पर वे टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वे अपराह्न तीन बजे नबद्वीप में गौरांग जन्मस्थान आश्रम जायेंगे जहां वे चैतन्य महाप्रभु से पश्चिम बंगाल की शांति, सुरक्षा और समृद्धि का आशीर्वाद मांगेंगे। उसके बाद नड्डा अपराह्न 03:30 बजे नदिया के चतिर मठ मैदान से राज्यव्यापी “परिवर्तन यात्रा” का शुभारंभ करेंगे।  

ये यात्राएं पांच खंडों में होंगी और राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी। पार्टी के कई शीर्ष नेता इस रथयात्रा में भाग लेंगे। ये रथयात्राएं शनिवार, सोमवार और अगले मंगलवार को नवद्वीप, कूचबिहार, काकद्वीप, झाड़ग्राम और तारापीठ से रवाना होंगी।