आयुष्मान खुराना ने फिर मिलाया अनुभव सिन्हा से हाथ, फर्स्ट लुक के साथ किया ‘अनेक’ का ऐलान

मनोरंजन
Spread the love

हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम होगा ‘अनेक’ और इस फिल्म के साथ आयुष्मान फिल्म ‘आर्टिकल 15 ‘ के बाद एक बार फिर से फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। इस अनाउंसमेंट के साथ ही आयुष्मान ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी फैंस के साथ साझा किया। फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा-‘एक बार फिर से अनुभव सिन्हा सर के साथ काम करने का मौका मिला है… अनेक। पेश है मेरा फर्स्ट लुक जिसका नाम जोशुआ है। इसे अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।’

फिल्म के इस फर्स्ट लुक में आयुष्मान खुराना अलग हेयरकट, दाढ़ी और आईब्रो में कट के साथ दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर आयुष्मान की इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। हालांकि फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं।

गौरतलब है इससे पहले आयुष्मान खुराना और अनुभव सिन्हा ने साल 2019 में आई फिल्म ‘आर्टिकल 15 ‘ में साथ में काम किया था। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। वर्कफ़्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना इस फिल्म के अलावा ‘डॉक्टर जी’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में नजर आएंगे।