बीएयू में सहायक नियंत्रक का वाक इन इंटरव्यू 25 फरवरी को

रोजगार
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक प्रशासन द्वारा सहायक नियंत्रक के पद पर संविदा आधार पर बहाली के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की गयी। कुल आठ पदो में चार पद अनारक्षित (सामान्य), दो पद एसटी-एससी व बीसी के लिए एक-एक पद पर नियुक्ति होगी। 65 वर्ष से कम आयु वाले स्नातक, लेखा एवं वित्त में किसी संस्थान में दस वर्षो का अनुभव वांक्षित योग्यता होगी। पेंशन मामले को हस्तगत अनुभव वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायगी।

राज्य सरकार, केंद्र सरकार, लोक उपक्रम एवं विश्वविद्यालय से सेवानिवृत कर्मचारी, पदाधिकारी आवेदन दे सकेंगे। अभ्यर्थियों को बायोडाटा, दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और योग्यता, उम्र, अनुभव प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं सभी अभिलेखों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ वाक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा।

विवि के प्रबंध पर्षद कक्ष में 25 फरवरी को वाक इन इंटरव्यू होगी। विवि द्वारा अलग से कोई भी इंटरव्यू लेटर जारी नहीं किया जायेगा।