मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण के शिविर में 16 यूनिट रक्त जमा

झारखंड
Spread the love

रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा रांची द्वारा 27 फरवरी को नागरमल मोदी सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। इसमें 16 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसे सेवा सदन के ब्लड बैंक में रखा गया। इस शिविर में तन्वी बांका ने पहली बार रक्तदान किया।

शिविर के आयोजन में ब्लड बैंक के सभी कार्यरत सदस्यों का सहयोग रहा। मौके पर समर्पण शाखा अध्यक्ष मीना टाईवाला, सचिव ज्योति (डिंपल) अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रंजू मालपानी, रक्तदान प्रभारी शशि बंका एवं सपना सिंघानिया के साथ पूजा सरावगी, श्वेता भाला आदि सदस्य उपस्थित रहीं।