बड़े भाई की मौत के गम में छोटे भाई ने फांसी लगाकर दी जान

उत्तर प्रदेश
Spread the love

मथुरा। जिले में बुधवार की शाम रोडवेज बस की टक्कर से श्रीकृष्ण गैस सर्विस के हॉकर की मौत के बाद गुरूवार को बड़े भाई के गम में छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शहर कोतवाली प्रभारी सहित बंगाली घाट चौकी इंचार्ज ने घटना की जांच में जुट गए हैं।

श्रीकृष्ण गैस सर्विस में कार्यरत 35 वर्षीय मनोज चौहान निवासी अम्बाखांर की बुधवार शाम हाथरस डिपो बस की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। घटना देर शाम होने की वजह से मनोज का रात्रि में पोस्टमार्टम नहीं हो सका। जिसके कारण परिवार के लोग गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम गृह जाने की तैयारी में जुटे थे कि गुमशुम बैठे छोटे भाई सुभाष ने गमगीन माहौल के बीच घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवारीजनों को इस घटना का पता चला तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पाकर कोतवाली प्रभारी सहित बंगाली घाट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

दो भाईयों की मौत से घर में कोहराम

परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार देर शाम को बड़े भाई मनोज की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के गम के कारण छोटे भाई सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। बड़े भाई मनोज चौहान के दो बच्चे है, तो वहीं छोटे भाई सुभाष की एक बेटी है और पत्नी गर्भवती है। वहीं पिता बुजुर्ग है, जो दवाओं के सहारे अपनी जिंदगी जी रहे है। पिता के सामने एका-एक दो जवान बेटों की मौत ने कोहराम मचा दिया है।