बेच रहे थे प्रत‍िबंध‍ित पान गुटका, पहुंच गये फूड इंस्‍पेक्‍टर

Uncategorized
Spread the love

पलामू। प्रतिबंधित पान गुटका खरीद-बिक्री कर रहे थेेे। जांच करने फूड इंस्‍पेक्‍‍‍‍टर पहुंच गयेेे। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने शनिवार को पड़वा मोड़ के विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिबंधित पान मसाला के बिक्री की जांच की। जांच में कई दुकानदार पान मसाला की खरीद बिक्री करते पाए गए। ऐसे सभी दुकानदारों का पान मसाला ऑन स्पॉट नष्ट कर दिया गया।

पान गुटका खरीद बिक्री करने के आरोप में सभी दुकानदारों को नोटिस दिया गया। फूड इंस्पेक्टर ने पड़वा मोड़ के अजित कुमार, रोहित कुमार, कपिल मेहता,दिवाकर पांडेय, शमशान हसन को पान गुटखा बेचने के आरोप में नोटिस जारी किया करते हुए प्रतिबंधित पान गुटखा नहीं बेचने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान फूड इंस्पेक्टर ने सिंह लाइन होटल, सूर्यवंशी लाइन होटल, रोशन फ़ास्ट फ़ूड, मेहता लाइन होटल सहित कई अन्य ढाबों का भी निरीक्षण किया।