बिहार में इलेक्ट्रिक बस का इंतजार खत्म, खिचड़ी के बाद शुरू होगा परिचालन

बिहार
Spread the love

पटना। मकर संक्रांति या उसके बाद के दो-तीन दिनों में पटना में इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम को इसके लिए 10 इलेक्ट्रिक बसें 15 जनवरी तक मिल जायेंगी।

गांधी मैदान से बेलीरोड होते दानापुर और गांधी मैदान से फुुलवारी होते पटना एम्स रूट पर शुरुआत में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। माह के अंत तक ऐसी 25 बसें पटना में पहुंच जायेंगी और अगले चरण में इन्हें बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी शुरू किया जायेगा।

एक करोड़ से भी अधिक कीमत की इन बसों को खरीदने की बजाय बीएसआरटीसी उसे निर्माता कंंपनी अशोक लीलैंड से किराया पर लेगी। इसके एवज में मासिक आधार पर प्रति किमी परिचालन के अनुसार उसे किराये का भुगतान किया जायेगा।

सभी इलेक्ट्रिक बसें एसी होंगी और सामान्य बसों से अधिक किराया लिया जायेगा।