विश्‍वकर्मा मंच का पारिवारिक मिलन समारोह फरवरी में

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड विश्‍वकर्मा मंच (लोहार) का पारिवारिक मिलन समारोह फरवरी में होगा। इस अवसर पर मेधावी बच्‍चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्‍मानित किया जाएगा। यह निर्णय मंच की 11 जनवरी को रांची के धुर्वा स्थित सेक्टर 1, पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटेल नगर में हुई बैठक में हुआ। इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने की।

मौके पर पिछली बैठक में लि‍ये गये निर्णय की संपुष्टि की गई। मंच की स्मारिका-2021 निकालने पर पर सर्वसम्मति बनी। स्मारिका में कोरोना काल में आपने क्या खोया और क्या पाया पर, इस विषय पर निबंध या लेख समाहित किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज की उन्नति पर विशेष ध्यान देने का निर्णय हुआ।

सहयोग राशि की रशीद पर बैंक A/c का डिटेल देने पर सहमति बनी। धुर्वा निवासी अरविंद कुमार शर्मा को विश्वकर्मा मंच का कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक का संचालन सचिव राकेश शर्मा और धन्यवाद मुरारीलाल विश्वकर्मा ने किया।

बैठक में दिलिप कुमार, प्रदीप कुमार, सीताराम ठाकुर, अरविंद कुमार शर्मा, अश्विनी शर्मा, रामजी मिस्त्री, एसएन शर्मा, मुरारीलाल विश्वकर्मा, आरके शर्मा, विजय शर्मा सहित अन्य सदस्‍य उपस्थित थे। अगली बैठक दूसरे प्रभारी के क्षेत्र में होगी।