गुजरात सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में लिया फैसला
शिक्षण संस्थाओं को कोरोना गाइड का करना होगा पालन
अहमदाबाद। कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ गुजरात सरकार राज्य में ठप पड़े शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन कार्य शुरू करने के लिए एक और निर्णय लिया है। सरकार ने राज्य में अब 1 फरवरी से कक्षा 9 और कक्षा 11 की कक्षाएं और ट्यूशन कक्षाएं शुरू की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही शिक्षण संस्थाओं को शिक्षा विभाग की 8 जनवरी को घोषित की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
बुधवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में कैबिनेट हुई। बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने बताया कि राज्य में 10 और 12वीं कक्षाओं के खुलने के बाद अब 01 फरवरी से 9वीं और 11वीं कक्षाओं का शिक्षण कार्य शुरू हो जायेगा। चुडासमा ने बताया कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत संतोषजनक है। चुडासमा बताया कि कोरोना संकट के चलते बंद ट्यूशन कक्षाओं को भी 1 फरवरी से शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन अभी केवल कक्षा 9 से 12वीं कक्षा तक की ट्यूशन कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 8 जनवरी को जारी गाइडलाइन का पालन सभी संस्थाओं और छात्रों को करना होगा।
इसी बीच, जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संकट के चलते गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन प्रवेश अभ्यावेदन पर विचार करे। जो छात्र शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में मानक 9 से 12 में प्रवेश से वंचित रह गए हैं। वे 31 जनवरी तक दाखिला ले सकते हैं। प्रवेश की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।