ट्राइब्‍स इंडिया ने लॉन्‍च किये जनजातीय उत्‍पादों के गिफ्ट पैक

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

  • सभी 126 आउटलेटों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध होंगे

नई दि‍ल्‍ली। ट्राइब्‍स इंडिया ने उत्‍पादों के गिफ्ट पैक लॉन्‍च किये। यह ट्राइब्स इंडिया के सभी 126 आउटलेटों और ऑनलाइन प्लटफॉर्मों पर उपलब्‍ध होंगे। इसके लिए आयोजित वेबिनार में ट्राइफेड अधिकारियों के अतिरिक्त जानी-मानी डिजाइनर सुश्री रीना ढाका, सुश्री मासूम रिजवी, सुश्री विंकी सिंह, अनेक जनजातीय दस्तकार और देशभर के सप्लायरों ने भाग लिया।

जनजातीय दस्तकारों को पैनल में शामिल करने के अधिक अवसर प्रदान करने, उनके कौशल और उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लाने के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत ट्राइफेड प्रमोशन और डिजाइन डेवलेपमेंट के लिए जाने-माने डिजाइनरों के साथ सहयोग कर रहा है। विशेष श्रृंखला में 200 से अधिक उत्पाद हैं। इन उत्पादों में विभिन्न प्रकार के मोहक शहद, कैंडीज, मसाले, ड्राइ फ्रूट्स, पेंटिंग, धातु शिल्प बास्केट, मास्क और फर्नीचर भी शामिल हैं। बजट और आवश्कता के अनुसार इन उत्पादों का मेल आकर्षक गिफ्ट पैकों में किया जा सकता है।

भारत में अभी भी 200 से अधिक जनजातीय समुदाय हैं। जनजातीय दस्तकार/शिल्पकार अपनी कला और अपने समुदाय की परंपरा को संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत ट्राइफेड इन सुविधाहीन लोगों के उत्पादों के संवर्धन और विपणन के लिए ट्राइब्स इंडिया नेटवर्क (126 स्टोर तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म– www.tribesindia.com) के माध्यम से उनके उत्पादों का प्रोत्साहन और विपणन करके उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि इन समुदायों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो और उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाया जा सके।