- सीसीएल में लगा कलेक्शन कैंप, दान दिये जा सकते हैं कपड़े
रांची। इस झोली से जरूरतमंदों के लिए खुशियां निकलेगी। सीसीएल के रांची मुख्यालय स्थित दरभंगा हाउस में इसके लिए कलेक्शन कैंप लगाया गया है। कलेक्शन कैंप का आयोजन 8 जनवरी को भी होगा। कैंप का उद्घाटन कंपनी के महाप्रबंधक (पीएंडआईआर) उमेश सिंह, महाप्रबंधक (कल्याण/प्रशासन) डॉ एके सिंह, महाप्रबंधक (समाजिक सुरक्षा/एनईई) यूपी नारायण ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल, एक्सआईएसएस, प्रकृति एवं मिशन ब्लू फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर सीसीएल की ओर से वरीय प्रबंधक (कार्मिक) एस जमाल, प्रबंधक (खेल) आदिल हुसैन, एक्सआईएसएस की ओर से जसबीर सिंह खुराना, हिमालय, हर्ष, श्रीमती श्वेता, श्रीमती पूजा, मिशन ब्लू से पंकज सोनी की टीम और अन्य उपस्थित थे।
कैंप में कोई भी व्यक्ति जरूरतमंदों के लिए नए/पुराने साफ पहनने लायक कपड़े (किसी भी उम्र के लिए) और कंबल स्वेच्छा से दान कर सकते हैं। सुविधानुसार कंबल जरूरतमंदों को दान करने के लिए दरभंगा हाउस कैंपस में एक ‘विक्रय केंद्र’ भी लगाया गया है, जिसमें उचित दर पर कंबल खरीदकर तुरंत दान किया जा सकता है। इन वस्त्र/कंबलों को जरूरत के अनुसार साफ, सिलाई एवं पैकिंग करके सीसीएल परिसर के आसपास के गांव के जरूरतमंद ग्रामीण और बच्चों में वितरित किया जाएगा।
‘खुशियों की झोली’ के साथ-साथ पशुओं की रोड दुर्घटनों से बचाव के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए स्टॉल ‘मिशन फिड ए स्ट्रे’ लगाया गया है। इसमें डॉग कॉलर एवं कवर कुतों को पहनाकर रोड दुघर्टना से बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति सहायता प्रदान कर सकता है। सभी स्टॉल कल शाम 04 बजे तक लगे रहेंगे। कार्यक्रम का संयोजन वरीय प्रबंधक (कार्मिक) आलोक गुप्ता ने किया।