बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बचपन में जिस स्कूल में पढ़ाई की थी उसकी काया अब पलटेगी। स्कूल के भवन का विस्तार होगा। राज्य सरकार इसकी तमाम कमियों को दूर कर इसे बेहतर स्वरूप देना चाहती है।
इस संबंध में पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बख्तियारपुर स्थित श्री गणेश हाईस्कूल का निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने हाईस्कूल के भवन की वर्तमान स्थिति को देखा। उनका यह निरीक्षण इसके भवन को विस्तारित स्वरूप देते हुए नये भवन के निर्माण को लेकर था, ताकि यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बेहतर तरीके से बिना किसी बाधा के हो सके।
इसी हाईस्कूल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पढ़ाई की है।