
अरविंद अग्रवाल
पलामू। वन कानून 2006 के उल्लंघन के खिलाफ में सोमवार को वनवासी क्षेत्र उत्थान समिति के बैनर तले रैली निकालकर सभा की गई। छतरपुर अनुमंडल कार्यालय से लेकर छतरपुर वन विभाग गेट के समीप एनएच 98 के पास महिला और पुरूष वनवासियों ने जनसभा किया। इस दौरान वनवासियों ने कहा कि हम लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
वनवासियों ने ज्ञापन देकर कई मांगें रखीं। इसमें व्यक्तिगत दावा प्रपत्र और सामूहिक दावा प्रपत्र फिर से भराने, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासियों को भी पट्टा देने की मांग की गई। सदस्यों ने कहा कि जो सामुदायिक पट्टा दिया गया है, उसमें श्मशान घाट, देव स्थल, सरना स्थल का अधिकार नहीं दिया गया है। उसका अधिकार दिया जाना चाहिए।
सदस्यों ने कहा कि पशुओं को जंगल में चराने, चारा लाने, जलावन के लिए सूखी लकड़ी लाने और नदी से मछली मारने का अधिकार दिया जाए। सामुदायिक अधिकार जो दिया गया है, उसका रकबा कम है। उसका पूरा रकबा दिया जाना चाहिए। व्यक्तिगत समुदायिक अभिलेखों में रेंजर से हस्ताक्षर और स्थल जांच करायी जाए। वन विभाग के माध्यम से किया गया केस वापस किया जाए।