
उत्तर प्रदेश। युवती को शादी का झांस देकर एक युवक महीनों तक दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद युवती को अपने दोस्त को सौंप दिया। इसके बाद दोनों उसका शोषण करते रहे। युवती के पुलिस में जाने के बाद मामला खुला।
जिले के मेरठ के टीपी नगर पुलिस ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक एक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही युवक, युवती के प्रेमी बताए जा रहे हैं।
रोहटा रोड निवासी एक युवती का क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक कई महीनों तक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद उसे अपने दोस्त के हवाले कर दिया। दोनों ही आरोपी कई महीनों तक युवती के साथ दुष्कर्म करते रहे। शनिवार की रात दोनों ही युवक युवती से शादी की बात से मुकर गए। इसके बाद रविवार को टीपी नगर थाने पहुंची युवती ने दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने रोहटा रोड निवासी विशाल उर्फ गोल्डी और उसके दोस्त लिसाड़ी निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। युवती दोनों में से किसी भी एक प्रेमी से शादी के लिए तैयार थी। दोनों में से कोई युवक युवती से शादी के लिए राजी नहीं हुआ। इसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।