रामगढ़। केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति समाज के छात्र, छात्राओं को छात्रवृत्ति की सौगात दी है। यह इस समाज के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उनके सपनों को पंख देने का काम करेगा। उक्त बातें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रंजन पासवान ने कही। श्री पासवान 4 जनवरी को जिले के ग्राम रौता में प्रेस से बात कर रहे थे।
श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलौत के इस फैसले से अनुसूचित जाति के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होगा। अनुसूचित जाति के छात्रों की शिक्षा के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा और अहम निर्णय लिया है। इस वर्ग के छात्रों के लिए 59 हजार करोड़ रुपये की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी गई है।
श्री पासवान ने बताया कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को बड़े बदलाव के साथ मंजूरी दी गई है, ताकि स्टूडेंट्स अपने उच्च शिक्षा सफलतापूर्वक पूरा कर सकें। एससी वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में पांच गुना की बढ़ोतरी की गई है। इस अवसर पर रामगढ़ जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार, दिनेश रजक, बबलू तुरी, रेखा देवी एवम अन्य उपस्थित थे।