Whatsapp में वायरल हो रहा दावा है फर्जी

पोस्टमार्टम
Spread the love

नए संचार नियम को लेकर इन दि‍नों सोशल मीडिया पर एक Whatsapp मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।

इसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम लागू किए हैं। इसके तहत सरकार सभी कॉल को रिकॉर्ड करेगी। रिकॉडिंग को सहेजकर रखा जाएगा। इसके अलावा भी कई दावे किये गये हैं।

PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है। केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप व फोन कॉल के संबंध में नए संचार नियम लागू करने की ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।