जमशेदपुर। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) जनवरी और फरवरी में विंटर लीडरशिप अभियान आयोजित करेगा। अभियान के लिए 6 बैच होंगे, जिनमें से दरवा टॉप (13,500 फीट) के लिए तीन और दयारा टॉप (12.500 कीट) के लिए तीन बैच होंगे।
इन ट्रेक के दौरान प्रतिभागियों को बर्फबारी का नजारा भी दीदार होगा। टीएसएएफ अपने अभियानों के दौरान कोविड के खतरे को न्यूनतम करने लिए सभी मानक सुरक्षा अभ्यासों का पालन करता है। इनमें स्माल क्लोज्ड ग्रुप, नियमित सामाजिक दूरी, तापमान जांच, उपकरणों और टेंटों का सेनिटाइजेशन और ट्रैक के पहले कोविड जांच आदि शामिल हैं।
2020 में टीएसएएफ ने हाल ही में बिना किसी कोविड केस या संक्रमण के ट्रिपल पास चैलेंज और विंटर ट्रैक अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया। टीएसपएफ के पास इंस्ट्रक्टरी की एक विशेषज्ञ और प्रमाणित टीम है। उन्हें पहाड़ी का लंबा अनुभव है।
इच्छुक व्यक्ति/पर्वतारोही info@tsaafindia.org पर संपर्क कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए इंस्टग्राम के सोशल मीडिया हैडल @tsaf_ india पर अपने प्रश्न भेज सकते हैं।
बैचों का शिड्यूल इस प्रकार है
दरवा/दोडीतल अभियान
बैच 1 : 9 से 15 जनवरी, 2021
बैच 2 : 17 से 23 जनवरी, 2021
बैच 3 : 25 से 31 जनवरी, 2021
दयारा अभियान
बैच 1 : 2 से 8 फरवरी, 2021
बैच 2 : 10 से 16 फरवरी, 2021
बैच 3 : 18 से 24 फरवरी, 2021


