एक लाख रुपये के जाली नोट के साथ पकड़ा गया तस्कर

अन्य राज्य अपराध
Spread the love

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक लाख रुपये के जाली नोटों के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। उसकी पहचान 49 साल के जाकिर हुसैन के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है। उसे शुक्रवार रात कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। इस बारे में शनिवार सुबह एसटीएफ की उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने “हिन्दुस्थान समाचार” को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुख्ता सूचना मिलने के बाद रात 8:00 बजे के करीब उसे अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था। उसके बैग की तलाशी लेने पर 500 रुपये के 200 जाली नोट बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह जाली नोटों को यहां से उत्तर प्रदेश ले जाने के लिए आया था।

उसे नोट किसने दिए और कहां किसके पास सप्लाई करने वाला था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 489 बी और 489 सी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।