प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग दक्षिणी पंचायत के न्यू माइनर्स आवासीय परिसर स्थित मां भगवती देवी दुर्गा मंदिर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 16 जनवरी को पूजा अर्चना एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया। मौके पर मंदिर के पुजारी परमानंद झा ने पूजा अर्चना, आरती और पुष्पांजलि करायी। ध्वजारोहण से पहले विधायक को स्थानीय कमेटी ने माता का चुनरी भेंट स्वरूप प्रदान किया।
मंदिर के पुजारी परमानंद झा ने बताया कि विगत 18 वर्षों से हर वर्ष मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 12 फरवरी से 21 फरवरी, 2021 तक आयोजित इस महायज्ञ में 9 दिनों तक पूजा-अर्चना हवन आदि किया जाएगा। इस दौरान 551 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। कोनार नदी से कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। इस दौरान धर्म ध्वज और गगनभेदी नारे लगाए जाएंगे। प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम और प्रवचन होगा।
ध्वाजारोहण कार्यक्रम में स्वांग वाशरी के पीओ एस पाल, स्वांग दक्षिणी पंचायत मुखिया प्रभारी धनंजय कुमार सिंह को माता की चुनरी प्रदान की गई। मौके पर मिथलेश पाठक, कृष्णा निषाद, रविंद्र पांडेय, रविंद्र सिंह, उदय भान सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रजनीश कुमार, बिहारी सिंह, राम अधीन सिंह के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।