झारखंड प्रदेश प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ गिरि‍डीह अध्‍यक्ष बनें शशि भूषण

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह। झारखंड प्रदेश प्रज्ञा संचालक संघ की गिरि‍डीह इकाई के सदस्‍यों ने खंडौली में शनिवार को वनभोज का आयोजन किया। इसकी अध्‍यक्षता अशोक कुमार दास ने की। वीएलई के साथ सरकार की उपेक्षा, शोषण पूर्ण नीति का तीव्र निंदा करते हुए आर पार की लड़ाई लड़ने की ठोस रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर जिला संघ का पुनर्गठन किया गया।

सर्वसम्मति से शशि भूषण तुरी को संघ का अध्यक्ष, आराधना देवी को सचिव, मो अल्ताफ आलम अंसारी को कोषाध्यक्ष, मो सब्बा अंसारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया। जिला सचिव शुभांकर कुमार गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष नवल किशोर दास ने कहा कि डिजिटल इंडिया वीएलई के कारण सफल रहा है। उक्त अवसर पर रविंद्र कुमार, बसंत वर्मा, बालेश्वर वर्मा, विकास रविकर, नारायण वर्मा, कृष्णा कुमार, मो इस्तियाक, सुरेश वर्मा आदि वीएलई मौजूद थे।