प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के गोमिया में चबूतरा कैरम बोर्ड समिति द्वारा स्वांग वन बी में कैरम बोर्ड टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें 24 टीमों ने भाग लिया। 12 ग्रुप में मैच खेला गया। इन ग्रुपों में 6 मैच होना तय हुआ। फिर जोड़ी सेकंड राउंड में पहुंची। वही थर्ड राउंड में 3 टीमें पहुंची।
मैच के दौरान फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। एक तरफ अभय की टीम और दूसरी ओर मृत्युंजय सिंह की टीम थी। दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। शालीग्राम और अभय की जोड़ी विजेता रही। रनर अप सुनील कुमार और मृत्युंजय सिंह की टीम रही।