गिरिडीह।गिरिडीह में अवैध हथियार रखने के आरोप में मिल्लत एकडेमी स्कूल के संचालक आरिफ हुसैन को गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरिफ हुसैन के पास से एक सिक्सर के साथ चार कारतूस बरामद किये हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार के साथ पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सुधीर कुमार ने जवानों के साथ चैताडीह स्थित मिल्लत एकडेमी स्कूल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्कूल के एक बंद गोदाम से कागज में बंधा सिक्सर के साथ कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार चैताडीह का यह स्कूल भी कोरोना काल में लाॅकडाडन के दौरान बंद था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटायी, जिसमें पुलिस को कुछ दिनों से मिल्लत एकडेमी स्कूल में कुछ आपत्तिजनक गतिविधियां चलने की बात सामने आई।लेकिन छापेमारी में स्कूल से पिस्तौल और कारतूस मिलेंगे, इसका अंदाजा पुलिस को भी नहीं था।
जिस वक्त पुलिस की छापेमारी हुई, स्कूल का गेट बंद था। इस दौरान पुलिस ने स्कूल संचालक को फोन कर बुलाया और स्कूल खुलवाकर छापेमारी की। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में स्कूल संचालक आरिफ हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरिफ हुसैन ने भी कबूला है कि उसनेे सिक्सर कहीं से मंगाया था, लेकिन किससे और क्यों मंगाया, इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया है।