सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। रोहित को टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है।
शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इस मैच से अपना टेस्ट पदार्पण करेंगे। सैनी को चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:- अजिंक्या रहाणे (कप्तान),रोहित शर्मा (उपकप्तान),शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा,हनुमा विहारी,ऋषभ पंत (विकेटकीपर),जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी,रवींद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज।