लाल किला 31 जनवरी तक बंद

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल के बाद लाल किला को 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक आदेश के अनुसार लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आम जनता के लिए बंद रहेगा। आदेश में लाल किले के बंद रहने के पीछे के कारण का उल्लेख नहीं है। 
एएसआई के आदेश में 6 जनवरी और 18 जनवरी के पुराने आदेशों का उल्लेख किया गया है। इसके तहत लाल किला पहले बर्ड फ्लू और बाद में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते तक बंद था।