बोकारो। पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का दल झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी से 16 जनवरी को मिला। उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि विगत 2017 में 3088 पदों के लिए पंचायत सचिव और लिपिक नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकला था। इसकी सारी प्रकिया पूरी हो गई है। झारखंड उच्च न्यायालय का फैसला आ जाने बाद भी राज्य कर्मचारी चयन आयोग पंचायत सचिव की मेधा सूची जारी नहीं कर रहा है।
श्री मरांडी ने कहा कि जब मामला झारखंड हाई कोर्ट से क्लियर हो गया है, तब नियुक्ति प्रक्रिया रोकना कहीं से भी उचित नहीं है। भारतीय जनता पार्टी पंचायत सचिव की नियुक्ति पूरा कराने के लिए आंदोलनरत रहेगी। इस पूरे मामले को विधानसभा में जोर-शोर से उठाया जाएगा। मौके पर मौजूद चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बावरी ने भी कहा कि मामला पूरा क्लियर है। सरकार को नियुक्ति पूरी कर देनी चाहिए। दल में रमेश लाल, गुलाम हुसेन सहित अन्य अभ्यर्थी थे।
अभ्यर्थियों ने बताया कि 4913 पंचायत सचिव की अंतिम मेधा सूची अब तक जारी नहीं की गयी है। पिछले दिनों रांची स्थित मोहराबादी बापू वाटिका में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह धरना दिया गया था। वहां 11 सदस्यीय कांग्रेस कमेटी ने बहाली को पूरा कराने का आश्वासन दिया गया था, पर यह अब तक शुरू नहीं की गई है।