पाकिस्तान ने चीन की कोरोना वैक्सीन सिनोफार्म को दी मंजूरी

दुनिया
Spread the love

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की ड्रग रेग्यूलेट्री अथॉरिटी (ड्रैप) ने सोमवार को चीन की कोरोना वैक्सीन सिनोफार्म को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी है।

इससे पहले बीते शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। रेग्यूलेट्री अथॉरिटी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि ड्रैप के रजिस्ट्रेशन बोर्ड की बैठक में चीन के नेशनल फार्मास्यूटिकल ग्रुप की वैक्सीन (सिनोफार्म) को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी गई थी। सुरक्षा, प्रभाव और गुणवत्ता के बारे इन टीकों की अगले तीन महीने में समीक्षा की जाएगी।

सिनोफार्म वैक्सीन बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स द्वारा विकसित किया गया है। इस वैक्सीन को यूएई औऱ बहरीन में भी मंजूरी दी गई है।