ऑपरेशन क्लीन ड्राइव : संगीन अपराध में वांटेड 96 अपराधी गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

-एक पिस्टल चार जिंदा कारतूस बरामद – दो चार पहिया, सात मोटरसाइकिल, 731 लीटर शराब जब्त

छपरा। सारण पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन ड्राई के तहत चलाए गए अभियान में संगीन अपराध के मामले में लंबे समय से फरार 96 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें हत्या, लूट, डकैती, चोरी, दुष्कर्म तथा शराब के कारोबार के मामले में संलिप्त अपराधी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार ने सोमवार को कहा कि इस अभियान के दौरान 731 लीटर शराब बरामद किया गया है और सात मोटरसाइकिल जब्त की गई है। चार पहिया दो वाहन को भी बरामद किया गया है। एक पिस्टल तथा चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।दो दिनों पहले छपरा नगर थाना क्षेत्र से चुराई गई एक मोटरसाइकिल रिविलगंज थाने की पुलिस ने टेकनीवास बाजार से बरामद कर लिया तथा चोरी करने वाले अपराधी कोपा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा हत्या के मामले में एक दर्जन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन क्लीन ड्राइव के तहत सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ अभियान चलाया गया। साथ ही वाहन जांच के दौरान इसी अवधि में 127 वाहनों को पकड़ा गया, जिनसे 1,04,500 रूपये जुर्माना के रूप में वसूला गया है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में युद्ध स्तर पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें थानाध्यक्षों के अलावा सभी कांडों के अनुसंधानकर्ताओं, पुलिस अंचल निरीक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।