भारत में कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या हुई 38, दिल्ली में 19 मरीज

नई दिल्ली सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए स्ट्रीम से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसकी संख्या फिलहाल 38 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।

ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से भारत में भी डर का माहौल है। भारत में अब तक 38 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों में नया स्ट्रेन मिला, उनमें 10 लोग बेंगलुरु के एनआईएमएचएएनएस में, 3 लोग सीसीएमबी हैदराबाद में, 5 लोग एनआईवी पुणे में, 11 लोग आईजीआईबी दिल्ली में, 8 लोग एनसीडीसी दिल्ली और 1 मरीज एनसीबीजी कोलकाता से मिला है।

नए वेरिएंट वाले मरीजों को किया जा रहा आइसोलेट

जिन लोगों में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है, उन सभी को राज्य सरकार के स्वास्थ फेसिलिटीज के तहत अलग- अलग कमरों में आइसोलेशन में रखा जा रहा है।

सरकार के मुताबिक इन लोगों के जो भी लोग चाहे वह इनके परिवार से हों, या वो यात्री जो इन संक्रमितों के संपर्क में आए हैं, सभी को क्वारेंटाइन किया गया है, जिससे संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके।