एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्लम बस्ती में चलाया स्वच्छता अभियान

झारखंड
Spread the love

रांची। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की डोरंडा महाविद्यालय इकाई के स्वयंसेवकों ने स्लम बस्ती में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया। कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया।

इस क्रम में एनएसएस के वॉलिंटियर्स कोईनार टोली, डीबडीह की बस्ती पहुंचे थे। यहां पर गंदगी फैली हुई थी। बीमारी फैलने की ज्यादा आशंका थी। इसकी जानकारी कॉलेज के एनएसएस वॉलिंटियर्स को मिलने पर वे वहां पहुंचे। साफ सफाई की। दवाई का भी छिड़काव किया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।

वार्ड पार्षद साबित कुजुर ने कहा कि एनएसएस द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। इससे आने वाले समय में कोईनार टोली स्वस्थ, सुंदर और समृद्ध बनेगा। स्वयंसेवक दिवाकर आनंद ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वास्थ्य हमारा धन है। हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा समाज स्वस्थ रहेगा।

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नीलू सिंह ने कहा कि हमारे एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा अलग-अलग कार्यों से समाज को बदलने का प्रयास किया जाएगा। समाज स्वस्थ होगा तो हमारा देश स्वस्थ होगा। इस अभियान में सुमित तिवारी, कृष्णा और अन्य ग्रामीणों ने अपनी भूमिका निभाई।