रांची। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरुकता सह शपथ कार्यक्रम बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में किया। इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ रमेश कुमार पाण्डेय ने की। कुलपति ने उपस्थित स्वयंसेवकों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम किये जाते हैं। इसमें युवाओं की महती भूमिका है। उन्होंने उपस्थित स्वयंसेवकों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वयं को जागरूक करते हुए मित्रों एवं परिजनों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महापर्व है। इसे समझने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया। मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार पाण्डेय, दिवाकर, सुमित, दीपा, नेहा, रूपम, फलक, दिव्यांशु, संकेत, रौशन, कमलेश सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।